इस ब्लाग की सभी रचनाओं का सर्वाधिकार सुरक्षित है। बिना आज्ञा के इसका इस्तेमाल कापीराईट एक्ट के तहत दडंनीय अपराध होगा।

Thursday, July 24, 2014

इश्क है, एक बार होता है, दोबारा तो नही,,,,,,,,,,,,,



इश्क में दूरियाँ एक पल को गवाँरा तो नही
इश्क है, एक बार होता है, दोबारा तो नही।

तेरी गलियाँ लिपटी है खून से ऐ मेरे कातिल
तड़प रहा है एक दिल तेरे दर पे, कहीं हमारा तो नही।

जिंदगी हँसती है कभी मेरी नाकामियों पर
तुम जीत कैसे गए अभी मैं हारा तो नही।

गुम था तेरे ख्यालों में तभी तेरा दीदार हुआ
रूको, जरा देखूँ, फलक से टूटा है कोई तारा तो नही।

Wednesday, July 2, 2014

चित्र गूगल साभार



कुछ इस तरह से वो हमसे मिला करते है
वस्ल में भी बारहा शिकवे किया करते है।

कुछ लोग भी हैं ऐसे अजब है फितूर उनका
दिखाकर राहे जहन्नूम बात जन्नत की किया करते है।

यूॅ तो बहुत लोग है तेरी दुनिया में ऐ खुदा
जिंदगी को चंद लोग ही मुकम्मल जिया करते है।

तेरा ये इल्जाम भी अब कुबुल है मुझे
वफादारों को ही लोग बेवफा कहा करते है।