कुछ दिनों से बहुत व्यस्त हुॅ और शायद ये व्यस्तता कुछ दिन तक और रहेगी। इसलिए मै आप सभी की रचनाओं को समय नहीं दे पा रहा हुॅ। आशा है आपलोग अन्यथा नहीं लेगे और हमें माफ करेगें। जैसे ही व्यस्तता समाप्त होगी आपलोगों के समक्ष फिर से हाजिर हो जाउगॉं। तब तक के लिए एक पुरानी रचना जो पिछलें साल अगस्त महीनें में ब्लाग पर डाला था एक बार फिर वही दोबारा डाल रहा हुॅ।
सारी जिन्दगी जिसे ढूंढते रहे हम,
सारी जिन्दगी जिसका इन्तजार था।
जब वो मिला मुझे तो पता चला,
वो मेरी ही मौत का तलबगार था।
यूं तो बहुत है गुल इस चमन में,
पर जिस पर नज़र गई,
वो किसी और का हमराज था।
जब वो मिला मुझे तो पता चला,
वो मेरी ही मौत का तलबगार था।
उनकी हाथों का खंजर जो,
भीगा है मेरे खून-ए-जिगर से।
मेरे उस जिगर को,
कभी उनसे ही प्यार था।
जब वो मिला मुझे तो पता चला,
वो मेरी ही मौत का तलबगार था।
जब वो मिला मुझे तो पता चला,
ReplyDeleteवो मेरी ही मौत का तलबगार था।
इस बात को इतने अच्छे से आपने प्रस्तुत किया कि जवाब नही
हम आपका इंतजार करेंगें
सारी जिन्दगी जिसे ढूंढते रहे हम,
ReplyDeleteसारी जिन्दगी जिसका इन्तजार था।
जब वो मिला मुझे तो पता चला,
वो मेरी ही मौत का तलबगार था।
नया हो पुराना मगर है तो सोना, बहुत खुबसूरत
अब जल्दी आईये..इन्तजार करते हैं. :)
ReplyDeleteउनकी हाथों का खंजर जो,
ReplyDeleteभीगा है मेरे खून-ए-जिगर से।
मेरे उस जिगर को,
कभी उनसे ही प्यार था।..bhut hi khubsurat panktiya...
बहुत गहरी बात कर दी आपने... बहुत खूब!
ReplyDeleteबुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।
ReplyDeleteउनकी हाथों का खंजर जो,
ReplyDeleteभीगा है मेरे खून-ए-जिगर से।
मेरे उस जिगर को,
कभी उनसे ही प्यार था.
uf, ye bewfaai.
Aksar log ye gunaah karte hain.. chahat ka yakeen dila kar tabaah karte hain :(
ReplyDeleteप्रिय बंधुवर अमित चन्द्र जी
ReplyDeleteसस्नेहाभिवादन !
सारी जिन्दगी जिसे ढूंढते रहे हम,
सारी जिन्दगी जिसका इन्तजार था।
जब वो मिला मुझे तो पता चला,
वो मेरी ही मौत का तलबगार था।
अरे … ऐसी क्या बात रही ?
:) हूंऽऽऽ … कविता की बात है !
अच्छा काव्य-प्रयास है … लगे रहें , शुभकामनाएं हैं … !
नवरात्रि की शुभकामनाएं !
साथ ही…
नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!
चैत्र शुक्ल शुभ प्रतिपदा, लाए शुभ संदेश !
संवत् मंगलमय ! रहे नित नव सुख उन्मेष !!
*नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !*
- राजेन्द्र स्वर्णकार
बेवफाई को अलग ही अंदाज़ में प्रस्तुत किया है आपने.
ReplyDeleteअमित जी ,
ReplyDeleteरचना और चित्र (हथेली में दिल ) अन्दर तक झकझोर गए |
bahut khub lazvab
ReplyDelete