इस ब्लाग की सभी रचनाओं का सर्वाधिकार सुरक्षित है। बिना आज्ञा के इसका इस्तेमाल कापीराईट एक्ट के तहत दडंनीय अपराध होगा।

Friday, July 1, 2011

पहली वर्षगॉठ


चित्र गुगल साभार


लिजिए बंधुओं! हमने भी अपनी वर्षगॉठ मना ली। हमारे भी ब्लॉगींग में पुरे एक साल हो गए। हालाकि ब्लॉग के बारे में मैं 2009 में जान पाया था। पर उस समय भी हमने इसे ज्यादा महत्व नही दिया। फिर जुन 2010 में हमारे एक ब्लॉगर साथी अरूण साथी जी के प्रयास से मैं इसमें शामिल हुआ। मैने अपने लेखन को कभी भी महत्व नही दिया। क्योंकि उस समय भी और आज भी गजल क्या है, कविता क्या है, नज्म क्या है मुझे इसके बारे में कुछ भी नही मालुम। बस दिल में जो आता है उसे कागज पर लिख देता हुॅ और आप सभी के सामने पेश कर देता हुॅ। जब मैं दसवीं क्लास में था तभी से मैने कुछ न कुछ लिखना शुरू किया था। जिसका उस वक्त कोई मतलब नही होता था। उस वक्त भी और आज भी चंद लोग ही है जो ये जानते है कि मैं कुछ वाहियात सा लिखता भी हुॅ। मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हुॅ कि इतने दिनों तक आप सभी ने मुझे झेला और मेरी हौसला अफजाई की। जिसकी वजह से मैं कुछ लिखने की हिम्मत कर सका। आदरणीय कुॅवर कुशमेश जी, गिरीश पकंज जी, सुनील जी, अरविंद जॉगिड जी, दिपक सैनी जी, रूपचंद शास्त्री जी एवं दुसरे अन्य ब्लॉगरों को पढ़कर आगे लिखने की हिम्मत करता रहा। आप जैसे महानुभावों को पढ़ना हमेशा एक सुखद अनुभूति रहा है। जिसकी वजह से मैं बहुत कुछ सीख पाया। आगे भी मैं ये कोशीश करता रहुॅगा। आप सभी महानुभावों से यह विनम्र निवेदन है कि आप सब अपना प्यार इसी तरह से बनाए रखें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें। 
सबसे पहली बार मैनें एक गजल अखबार में देखी थी जो मुझे बेहद अच्छी लगी थी। उसे मैनें अपने पास बहुत दिनों तक रखा और अपनी डायरी में भी नोट कर लिया। आज मैं भुल गया हुॅ कि वास्तव में वो किनकी रचना थी। आज मैं अपनी उसी प्रेरणा को आप सभी के आगे प्र्रस्तुत कर रहा हुॅ। अगर आप सभी में से किन्ही को भी उस रचनाकार का नाम मालुम हो तो बताने की अवश्य कृपा करेगें ताकि मैं यहॉ पर उनका नाम डाल सकुॅ। धन्यवाद।


दोनो जहॉ तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब ए गम गुजार के।

वीरॉ है मयकद क्यों सागर उदास है
तुम क्या गए रूक गए साये बहार के।

दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुमसे भी दिलफरेब है गम इंतजार के।

भुले से मुस्कुरा दिये थे वो आज शायद
मत पुछो कैसे भुले है वो लम्हें प्यार के।  

12 comments:

  1. बधाई हो बधाई

    ReplyDelete
  2. बधाई आपको...... सतत लेखन की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  3. प्रिय भाई अमित जी ,

    सर्वप्रथम तो आपको बहुत-बहुत बधाई .....पहली वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकारें ...

    आपकी रचनाधर्मिता सराहनीय है .....वर्षों तक हम साथ-साथ ब्लॉग पर चलते रहें , यही कामना है |

    ReplyDelete
  4. हैप्पी बर्थ डे टू .. अहसास :)

    ReplyDelete
  5. ब्लोगिग के एक वर्ष पूरे होने पर यानि वर्षगांठ पर आपको बधाई आप लिखते रहे हम पढ़ते रहें यूँ ही ज़िंदगी कट जायगी ....

    ReplyDelete
  6. प्रथम वर्षगांठ और सुंदर गजल की हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  7. शुभकामनाये........ऐसे ही लिखते रहे.........ग़ज़ल अच्छी है |

    ReplyDelete
  8. बधाई हो साल पूरा होने पर ... आशा है ऐसे कई साल आते रहें ...

    ReplyDelete
  9. आपके ब्लाग का एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    हमारी कामना है कि आप इसी तरह अनवरत लिखते रहें।

    ReplyDelete
  10. ब्लोगिंग की पहली वर्षगाँठ की बहुत-बहुत बधाई...!

    ऐसी अनेकानेक वर्षगाँठ मनाने का अवसर आता रहे, यही शुभकामना है !

    ReplyDelete
  11. ब्लोगिंग की पहली वर्षगाँठ की बहुत-बहुत बधाई...!

    ReplyDelete