इस ब्लाग की सभी रचनाओं का सर्वाधिकार सुरक्षित है। बिना आज्ञा के इसका इस्तेमाल कापीराईट एक्ट के तहत दडंनीय अपराध होगा।

Saturday, December 11, 2010

नितीश सरकार ने बढ़ाए एक और कदम

पॉच साल पहले बिहार में जो सुरज निकला था लगता है अब वो परवान चढ़ने लगा है। जिसका उदाहरण है नितीश सरकार के दूसरी बार सत्ता में आते ही भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की शुरूआत करना। औरगांबाद के एमवीआई की संपत्ती जब्त होने के साथ ही बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों एवं रिश्वतखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति के मामलें में उनकी लगभग पैतालिस लाख रू0 की संपत्ति जब्त कर ली गई है और उनके मकान में स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। जरूरत है इसको आगे बढ़ाने की और उनके जैसे अन्य भ्रष्ट कर्मियों के उपर नकेल कसने की। सरकारी नौकरियों में जिस तरह से भ्रष्टाचार अपने चरम है अगर उसको खत्म करना है तो इस तरह के कानून को कठोरता पुर्वक लागू कर उस पर अमल करना जरूरी है। लोग सरकारी नौकरी इसलिए ही करना चाहते है कि वेतन के साथ साथ उपरी आय का एक जबरदस्त सिलसिला चल निकला है। इसलिए लोग येन केन प्राकरेण सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते है। फिर चाहे वो अपनी योग्यता से मिल जाए या फिर पैसे के बल पर। क्योंकि लोग जानते है कि इसमें वेतन के साथ साथ हर महीने उपरी आय के तौर पर एक मोटी रकम हासिल होती है। सरकार ने जो कदम उठाए है उसके साथ साथ आम लोगो को भी समझना चाहिए कि सरकारी नौकरी और पावर जनता की सेवा करने के लिए मिलती है जिसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। इस मामले में बिहार ने कठोर कदम उठाकर कर देश की जनता एवं दूसरे राज्यों के सामने एक और मील का पत्थर खड़ा कर दिया है। आपका क्या कहना है।

2 comments:

  1. बिलकुल आपसे सहमत हूँ। नितीश जी का ये कदम बाकी रजों के लिये भी एक सबक बनेगा।ागर इसे अच्छी तरह और सच्चे दिल से लागू किया जाये। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. bihar ka anusaran karke anya pradesh bhi bhrashtachar mitane ka prayas kar sakte hain.

    ReplyDelete